Airtel Anime Booth TV: दोस्तों आपने Sony Yay TV पर Naruto तो जरूर देखा होगा, इन्होंने Naruto पार्ट 1 को पूरी तरह से हिंदी में Dub कर दिया है और मुझे उम्मीद है कि आपने इसे देख लिया होगा और अब आप Naruto Shippuden को देखने के लिए काफी बेचैन होंगे। पर आपने देखा होगा कि यह Naruto जो Sony Yay पर आता है इसमें कई Scenes और Words को Censor किया जाता है। इसलिए शायद Naruto Shippuden को आने में इतना समय लग रहा था। पर अब यह समस्या ख़त्म होने वाली है, क्योंकि इसका इलाज Sony Company ने एक अलग TV चैनल खोल के कर लिया है जिसका नाम है Anime Booth, इसी नये TV channel पर Shippuden आयेगा।
आप इसकी Official News का ट्रेलर इस वीडियो में देख सकते है।
पर Naruto Shippuden ही नहीं बल्कि साथ में कुछ और भी फेमस Anime इसके साथ TV पर AIR होंगे। जैसे कि Kochikame, Black Clover, Demon Slayer आदि।
ये सारे Anime इंग्लिश में नहीं बल्कि हिंदी में DUB होंगे। चूँकि यह Channel केवल Anime पर फोकस करेगा तो यहाँ कोई भी Cartoon या Kids Program नहीं आयेंगे, वरना इस चैनल का कोई मतलब नहीं है।
इन सभी Anime Shows को आप कहाँ देख सकते हो?
इन सभी Programs को आप Airtel Digital TV पर देख सकते है। चूँकि यह एक DTH Service है तो इसके लिए आपको Set Top Box खरीदना पड़ेगा।
Airtel Anime Booth TV पर आने वाले सारे Programs जो Hindi में आयेंगे।
इस नये चैनल पर नीचे दी गई Anime आने वाले है या आ रहे है:
- Naruto
- Kochikame
- Sergeant Keroro
- Naruto Shippuden
- Black Clover
- Sergeant Keroro
- Demon Slayer
दोस्तों, अगर आप Sony के इस नए चैनल को सपोर्ट करोगे तो आपको भविष्य में और भी ऐसे Anime जैसे One Piece, Bleach, Attack on Titans, Death Note आदि हिंदी DUB में देखने को मिल सकते है।