DropMeFiles Share Files Online: अपनी बड़ी फाइल्स को फ्री में ऑनलाइन शेयर करे।

DropMeFiles.com पर एक क्लिक में अपनी Files, Videos, Photos और Documents को Online Upload करे और अपने दोस्तों और Colleagues को सेकण्ड्स में DropMeFiles द्वारा बनाई गई लिंक को शेयर करे ताकि वे आपकी फाइल्स को आसानी से डाउनलोड कर सके वो भी कुछ मिनटों में। यह वेबसाइट भी ठीक WorkUpload की तरह ही है पर न उससे कम न उससे ज्यादा।

इस वेबसाइट पर आप काफी हाई स्पीड इंटरनेट के साथ अपनी फाइल्स को ऑनलाइन अपलोड कर सकते है और जब कोई उस फाइल को डाउनलोड करेगा तो उसे हाई स्पीड डाउनलोड स्पीड भी प्राप्त होगी जिससे वो कुछ ही मिनटों में आपकी फाइल या फाइल्स को डाउनलोड कर पायेगा।

Similarweb.com के अनुसार इस वेबसाइट पर लगभग 2 Million का ट्रैफिक प्रत्येक महीने आता है जो यह दर्शाता है कि इस वेबसाइट का उपयोग कई लोगों के द्वारा किया जाता है।

DropMeFiles क्या है?

ड्रॉपमीफाइल्स (DropMeFiles) एक ऑनलाइन Cloud Storage & File Hosting Website है जहाँ पर आप अपनी फाइल्स को Free में Online Cloud पर स्टोर कर सकते है।

यह वेबसाइट आपको 50 GB Size तक की File को Upload करने की सुविधा प्रदान करती है और लगभग 14 दिनों तक आपकी फाइल को ऑनलाइन स्टोर करके रखती है।

इस वेबसाइट पर आप अपनी Videos, Photos, Music, PDFs, Documents आदि फाइल्स को ऑनलाइन अपलोड कर सकते है। इसके लिए आपको Registration की कोई आवश्यकता नहीं है, सारा काम बिना Registration के होता है जो आप लोगों को Sign Up / Sign In के झंझटों से बचाता है। साथ ही आपको इस वेबसाइट पर Unlimited Upload और Download Speed मिलती है, जो आपके और आपके Clients या दोस्तों का समय बचाती है क्यूंकि कई बार Upload/Download Speed कम होने से फाइल्स को डाउनलोड-अपलोड करने में घंटों लग जाते है और इससे आपका काफी समय बर्बाद होता है।

DropMeFiles आपको कौन-कौनसे Features प्रदान करती है?

MultiUpload Files & Folders: यहाँ आप एक साथ कई सारी फाइल्स और फ़ोल्डर्स को अपलोड कर सकते है।

Delete Files: यदि आपने गलती से कोई गलत फाइल को इस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है तो आपको इस फाइल को डिलीट करने का मौका यह वेबसाइट देती है। इसके लिए आपको फाइल के आइकॉन के ऊपर जो क्रॉस का सिंबल दिखाई देता है उस पर क्लिक कर देना है।

How to Delete Uploaded Files on DropMeFiles

Password Protected: DropMeFiles में आप अपनी फाइल्स को Password Protect कर सकते है। इस तरीके से आपकी फाइल को कोई Third Party या अन्य लोग एक्सेस नहीं कर पायेंगे। और जिसे भी यह फाइल चाहिए उसे पहले पासवर्ड डालना होगा फिर ही वो इस फाइल को डाउनलोड कर पायेगा। यह पासवर्ड आप उस व्यक्ति को भेज सकते है।

How to Set Password on Files of DropMeFiles

For Confidential Information: यदि आपकी जानकारी गोपनीय है या आप नहीं चाहते है कि कोई दूसरा इस जानकारी को देखे तो आप अपनी फाइल को Password Protect कर सकते है।

Only 1 Download: यदि आपकी फाइल में Confidential Information है तो आप 1 Download ऑप्शन को टिक करदे ताकि जिसको आपको यह फाइल भेजनी है उसके डाउनलोड करते ही यह फाइल डिलीट हो जाये इस वेबसाइट से।

ABC to 123: इस ऑप्शन की मदद से आप अपनी फाइल्स की लिंक को नीचे दिए उदाहरण की तरह ABC to 123 या 123 to ABC में बदल सकते है।

How to Set ABC to 123 on Files of DropMeFiles

dropmefiles.com/NgFXP -> dropmefiles.com/679687

या

dropmefiles.com/679687 -> dropmefiles.com/NgFXP

Storage Life of Files: DropMeFiles आपको 1 Download या 7-14 Days में फाइल्स की Storage Life की सुविधा देता है मतलब कि जब आप किसी फाइल को यहाँ अपलोड करते है तो आप उस फाइल के लिए 7 Days ऑप्शन या 14 Days ऑप्शन चुन सकते है इस समय तक आपकी फाइल ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। यदि आप 7 दिन वाला ऑप्शन चुनते है तो आपकी फाइल 7 दिन के बाद डिलीट हो जाएगी। यदि आप 14 दिन वाला ऑप्शन चुनते है तो आपकी फाइल 14 दिन के बाद डिलीट हो जाएगी। यदि आप 1 Download वाला ऑप्शन चुनते है तो आपकी फाइल 1 Download होने के बाद डिलीट हो जाएगी।

DropMeFiles Files Storage Life

Files Preview Option: इस ऑप्शन में जब आप अपनी Video File, Audio File या Image File को अपलोड करते है तो उसके डाउनलोड के समय आप उनका Preview देख सकते है।

DropMeFiles Files Preview

Download Counter: जितने लोगों ने आपकी फाइल या फाइल्स को डाउनलोड किया है आप इसका पता आप उन फाइल्स की लिंक में जाकर फाइल के नीचे जाकर देख सकते है।

DropMeFiles Files Download Counter

Report Content: यदि आपके कंटेंट को किसी दूसरे व्यक्ति ने इस वेबसाइट पर अपलोड किया है तो आप इस ऑप्शन का प्रयोग करके अपने Content को यहाँ से हटा सकते है।

DropMeFiles Report Content

कुछ और फीचर्स:

  • यहाँ आप लगभग 50 GB Size की फाइल को अपलोड कर सकते है।
  • यहाँ पर आपकी फाइल लगभग 14 दिनों तक ऑनलाइन रहेगी।
  • आप अपनी फाइल्स को Email या मोबाइल SMS के जरिए भी भेज सकते है।
  • जब आप कई सारी फाइल्स को एक साथ डाउनलोड करते है तो वे एक ZIP फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाती है।

DropMeFiles पर Files कैसे अपलोड करे?

Step 1: सबसे पहले dropmefiles.com पर जाये। (अगर यह भारत में न खुले तो किसी VPN जैसे VeePN का प्रयोग करे।)

Step 2: Drop files/folders पर क्लिक करे या फिर Drag & Drop करे और अपनी File या Files को यहाँ अपलोड करे।

How to Upload Files on DropMeFiles

Step 3: जब आपकी फाइल या फाइल्स अपलोड हो जाएगी तो आप कुछ ऐसी लिंक मिलेगी। इस लिंक को आप दोस्तों या Clients को भेज सकते है। Link Ex: https://dropmefiles.com/xxyyzz

How to Upload Files on DropMeFiles

DropMeFiles FAQs: (ड्रॉपमीफाइल्स पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

DropMeFiles पर कितने Size की फाइल्स को अपलोड किया जा सकता है?

यहाँ पर लगभग 50 GB साइज तक की फाइल को अपलोड किया जा सकता है।

क्या DropMeFiles पर Downloading Speed में कोई फ़र्क़ देखने को मिलता है?

नहीं। बल्कि यहाँ Uploading और Downloading Speed Unlimited है।

DropMeFiles पर कब तक हमारी फाइल्स ऑनलाइन रहती है?

यदि आपने यहाँ पर फाइल को अपलोड किया है तो वह अधिकतम 14 दिनों तक ऑनलाइन रहती है और इसके बाद वह अपने आप ही डिलीट हो जाती है।

यदि आपके पास भी कोई Large File है जो 50 GB Size तक की है, जिसे आप अपने Friends या Clients को भेजना चाहते है तो आप इस File Hosting & Sharing Platform का प्रयोग कर सकते है।

धन्यवाद।

Leave a Comment