File Sharing Site Anonfiles क्यों बंद हो गई?

File Sharing Site Anonfiles के बंद होने का कारण: अगर आपने Online कभी भी कोई भी Movie या PDF फाइल डाउनलोड की है तो आपने कहीं न कहीं Anonfiles.com वेबसाइट को जरूर देखा होगा या उसकी Download लिंक तो जरूर देखी होगी। इस वेबसाइट पर एक समय काफी मात्रा में कई सारी Links को Users के द्वारा इसपर Create किया जाता था।

File Sharing Site Anonfiles क्यों बंद हो गई?

यह वेबसाइट Similarweb के अनुसार हर महीने लगभग 20 Million Pageviews तक प्राप्त करती थी। इस वेबसाइट पर आप काफी आसानी से अपनी फाइल्स, मूवीज, PDFs, Songs, .ZIP फाइल्स, और आदि जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर सकते थे और अपने Clients या दोस्तों में उन्हें शेयर कर सकते थे। पर यह वेबसाइट अब बंद हो चुकी है। क्योंकि इस वेबसाइट पर काफी मात्रा में फाइल्स अपलोड की जाती थी जिस कारण इस वेबसाइट के Owners को वेबसाइट हैंडल करने में काफी प्रोब्लेम्स आने लगी क्योंकि इससे उनके सर्वर्स (Servers) और स्टोरेज (Storage) पर काफी भार बढ़ जाता था और इसमें फाइनेंसियल खर्चा भी काफी आता था।

इसका मुख्य कारण यह था कि यहाँ पर लोग गुमनाम रूप से (Anonymously) फाइल्स को अपलोड कर सकते थे वो भी बिना Sign Up के और बिना एक रुपया दिए। जिससे लोग कई मात्रा में यहाँ फाइल्स को अपलोड करने लगे। इसमें अधिकतर कई Downloading Websites के Admins होते थे जो यहाँ पर Movies, Games, Videos, Comics आदि चीज़ें अपलोड करते थे जो साइज में काफी बड़ी होती थी कई फाइल्स तो 1 GB से भी बड़ी होती थी। चूँकि यह साइट Users को लगभग 20 GB तक की Files Limit देती थी और वो भी Unlimited Bandwidth के साथ तो लोग यहाँ अपलोड करते गये और इस वेबसाइट का दिवाला निकलता गया।

इस वेबसाइट के पास अपने Traffic को Monetize करने का भी कोई सही सोर्स नहीं था सिवाय बाद में इन्होने Crypto Donation Method को Add किया पर इसका कोई फायदा नहीं हुआ और दुर्भाग्यवश इस वेबसाइट को आख़िरकार बंद करना ही पड़ा।

इस वेबसाइट का मैं भी काफी प्रयोग करता था। इसके पास भी WorkUpload.com जैसा Google AdSense Monetization होना चाहिए था तो यह वेबसाइट भी काफी लम्बे समय तक Market में टिक सकती थी क्यूंकि इसके पास करोड़ों में ट्रैफिक था।

इस वेबसाइट के मालिक ने इस वेबसाइट के डोमेन को बेचने के लिए यहाँ पर एक Email दी है। आप चाहे तो इस डोमेन Anonfiles.com को खरीद सकते है।

Anonfiles पर Featured Websites

इस वेबसाइट पर दो और अन्य Websites भी फीचर की गई थी जो कि नीचे दी गई है:

  • filechan.org
  • letsupload.cc

पर ये दोनों Websites भी Anonfiles की तरह ही बंद है। इनका भी कार्य फ्री में Files Upload & Sharing का था।

File Sharing Site Anonfiles FAQs: (Anonfiles पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

Anonfiles पर कितने Size की फाइल्स को अपलोड किया जा सकता है?

लगभग 20 GB तक।

क्या Anonfiles पर Downloading Speed में कोई फ़र्क़ देखने को मिलता है?

नहीं। क्योंकि यह वेबसाइट Unlimited Bandwidth प्रदान करती है।

Anonfiles पर कब तक हमारी फाइल्स ऑनलाइन रहती है?

जब तक आपकी फाइल्स Anonfiles की Terms of Use पालिसी को Violate नहीं करती है।

File Sharing Site Anonfiles तो बंद हो चुकी है पर आप घबराइये मत क्योंकि ऐसी कई सारी File Sharing Sites अभी भी उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी फाइल्स को Online शेयर कर सकते है तथा Online Cloud Storage पर Store कर सकते है।

Leave a Comment