दोस्तों, आपने निंजा हतोड़ी Ninja Hattori Cartoon का नाम तो सुना ही होगा। यह हमारे भारत में Nick TV Channel पर आता है। यह जापान का एक Anime है, जिसमें एक केनिची नाम के लड़के की Daily Life के बारे में बताया जाता है, जिसे एक अमारा (Kemuzou Kemumaki) नाम का लड़का परेशान करता है, इसलिए केनिची निंजा हत्तोरी से मदद मांगता रहता है। आज हम इसी Anime के बारे में जानेंगे और मैं आपको यह भी बताऊंगा कि आप इसे कहा देख सकते है TV पर और ऑनलाइन इंटरनेट पर।
निंजा हतोड़ी एक बहुत ही प्रसिद्ध एनिमेटेड शो है. यह एक जापानी शो है. जिसमें बहुत ही पसंदीदा कार्टून किरदार है। इसमें सबसे मुख्य निंजा हतोड़ी (Ninja Hattori) का किरदार है जो अपने दोस्तों की समस्या निपटाने में उनकी मदद करता है। निंजा हतोड़ी का पूरा नाम कांजो हतोड़ी (Kanzo Hattori) है, चूँकि वह एक निंजा है तो उसे लोग निंजा हतोड़ी नाम से बुलाते है, भारत में तो हम उसे इसी नाम से जानते है। इस शो को लोग Ninja Hattori-kun नाम से भी जानते है।
निंजा हतोड़ी शो में बहुत सारे किरदार है, उनमें से कुछ दयालु, कुछ साहसी और कुछ आलोचनात्मक किरदार है। निंजा हतोड़ी एक बहुत ही मजेदार कार्टून सीरीज है। तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल के अंदर निंजा हतोड़ी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिन्हें पढ़कर आप निंजा हतोड़ी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Ninja Hattori Details Table
Anime/Cartoon Name | Ninja Hattori |
Written/Author | Fujiko Fujio |
Manga Run | 1964 – 1988 |
Anime Run on TV | 1966 – 1968, 1981-1987, 2012-Present |
Total Episodes | (52 ep.), (694 + 11 Special Episodes), (156 ep.) |
Languages | Japanese, English, Korean, Hindi |
Genres | Animation, Action, Comedy, Family |
Release Date | September 28, 1981 (in Japan) |
Original Network | TV Asahi |
Ninja Hattori All characters Name (निंजा हतोड़ी कार्टून के सभी किरदार)
- निंजा हतोड़ी (Ninja Hattori)
- शिंजो हतोड़ी (Shinzo Hattori)
- शिशिमारू (Shishimaru)
- केनिची मित्सुबा (Kenichi Mitsuba)
- अमारा (Amara या Kemumaki Kemuzou)
- कीयो (Kiyo या Kagechiyo)
- सोनम (Sonam या Tsubame)
- यूमिको कवाई (Yumeko-chan या Yumeko Kawai)
- केंटारो मित्सुबा (Kentaro Mitsuba)
- तइको मित्सुबा (Taeko Mitsuba)
- कोईके सेंसेई (Koike Sensei)
- आईको सेंसेई (Aiko Sensei)
- केक्टो चैन (Cacto chan या Togejirou)
- जिप्पो (Jippo)
Ninja Hattori all character’s name and details
निंजा हतोड़ी (Ninja Hattori)
निंजा हतोड़ी 11 साल का एक इगा निंजा है, जो नीले रंग के कपड़े पहनता है और उसकी कमर पर एक लाल रंग की बेल्ट बंधी होती है। उसकी रणनीति एक मास्टर निंजा की तरह है और वह बहुत ही प्रतिभाशाली निंजा है. लेकिन उसे मेंढक से बहुत ही डर लगता है और वह ज्यादातर उनकी वजह से कई समस्याओं में फंस जाता है। निंजा हतोड़ी, केनिची मित्सुबा के परिवार के साथ रहता है और निंजा हतोड़ी का एक छोटा भाई है जिसका नाम शिंजो हथौड़ी है और उसके साथ उसका एक कुत्ता भी है जिसका नाम शिशिमारू है और वह सभी मित्सुबा परिवार के साथ रहते हैं। वह हमेशा ही डिंग डिंग डिंग और मुश्किल वक्त कमांडो सख्त बोलता है। उसका प्रतिद्वंदी अमारा है जो एक कोगा निंजा है। ज्यादातर समय ये दोनों एक दूसरे से लड़ने में ही बिताते है।
शिंजो हतोड़ी (Shinzo Hattori)
शिंजो हथौड़ी, निंजा हतोड़ी का छोटा भाई है जो निंजा हतोड़ी की तरह ही एक मास्टर निंजा बनना चाहता है और वह अपने भाई के लिए बहुत ही वफादार है. शिंजो हथौड़ी लाल रंग के कपड़े पहनता है और उसकी उम्र 5 साल है। शिंजो हथौड़ी मैं एक बहुत ही खास बात है कि अगर वह रोने लग जाता है, तो उसकी रोने की वजह से उसके सामने वाला प्रतिद्वंदी बेहोश हो जाता है और शिंजो हथौड़ी लकड़ी के बने हथियारों का उपयोग करता है।
शिशिमारू (Shishimaru)
शिशिमारू एक पीले रंग का कुत्ता है जो निंजा हतोड़ी के साथ ही रहता है। शिशिमारू के पास हमला करने पर आग के गोले में बदलने का एक शक्तिशाली हथियार है। इसके अलावा शिशिमारू किसी भी जानवर में बदल सकता है। वह और शिंज़ो दोनों मिलकर एक साथ ट्रेनिंग करते है और कई बार कई सारी मुश्किलों में भी पड़ जाते है। शिशिमारू (Shishimaru) को चॉकलेट रोल खाना काफी पसंद है।
केनिची मित्सुबा (Kenichi Mitsuba)
केनिची मित्सुबा एक 10 साल का लड़का है, जो पढ़ाई में बहुत ही कमजोर है और वह अपनी क्लास में पढ़ने वाली यूमिको से बहुत ही प्यार करता है। केनिची हमेशा अमारा की वजह से मुसीबत में फंस जाता है। लेकिन हमेशा ही निंजा हतोड़ी केनिची मित्सुबा की मदद करता है और वह उसे हर मुसीबत से बचा लेता है। केनिची पढ़ने लिखने और खेल कूद में काफी फिस्सड्डी है पर वह फोटो खींचने (Photography) में काफी अच्छा है। वह चश्मा और सर पर टोपी पहनता है।
अमारा (Amara या Kemumaki Kemuzou)
अमारा एक कोगा निंजा है जो हरे रंग के कपड़े पहनता है और कोगा निंजा होने के कारण वह इगा निंजा हतोड़ी से हमेशा से ही आगे बढ़ने में लगा रहता है और अक्सर निंजा हतोड़ी से युद्ध करता रहता है। अमारा का पूरा नाम Kemumaki Kemuzou है। वह केनिची और यूमिको के स्कूल में ही पढ़ता है। अमारा यूमिको से बहुत ही प्यार करता है जिसकी वजह से वह हमेशा केनिची को मुसीबत में डालता रहता है। इसके अलावा अमारा हमेशा ही निंजा हतोड़ी की बराबरी करना चाहता है और वह उसकी तरह बहुत ही शक्तिशाली निंजा बनना चाहता है। उसका साथी कियो (Kagechiyo) है जो कि एक कोगा निंजा बिल्ला है। अमारा अपने कोगा निंजा नियमों के कारण अपनी पहचान की वह एक निंजा है को हमेशा ही लोगों से छुपाता है। वह Ninja Hattori Show का एक मुख्या Villain है पर फिर भी वह अपनी ताकत का प्रयोग गलत कामों में नहीं करता सिवाय केनिची को परेशान करने और हतोड़ी को परेशान करने में।
कीयो (Kiyo या Kagechiyo)
कीयो एक निंजा कोगा बिल्ला है जो अमारा के साथ रहता है और वह हमेशा अमारा के साथ मिलकर केनिची को मुसीबत में डालता रहता है। कीयो को मछली खाना काफी पसंद है और वह शिशिमारू से हमेशा युद्ध करने में लगा रहता है। वह अमारा का एक वफादार जासूस है जो हमेशा ही केनिची और हतोड़ी के घर पर नजर रखता है और उनकी बातों को जाकर अमारा को बताता रहता है। कभी-कभार वो अमारा के लिए भी मुसीबतें खड़ी कर देता है।
सोनम (Sonam या Tsubame)
सोनम निंजा हतोड़ी के साथ ही पढ़ती थी और वह निंजा हतोड़ी को बहुत ही पसंद करती है और उससे शादी भी करना चाहती है। वह संगीत में बहुत ही अच्छी है और वह संगीत को उपयोग कई बार लड़ाई में भी करती है। वह गुलाबी रंग के कपड़े पहनती है। वह कभी-कभार ही निंजा हतोड़ी शो में दिखाई देती है।
यूमिको कवाई (Yumeko Kawai)
यूमिको, केनिची के साथ उसकी क्लास में पढ़ती है और वह दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त हैं। यूमिको को अमारा भी बहुत ही पसंद करता है जिसकी वजह से वह हमेशा ही केनिची को मुसीबत में डालता रहता है। कई बार यूमिको के लिए केनिची और अमारा एक दूसरे के साथ झगड़ते रहते हैं।
केंटारो मित्सुबा (Kentaro Mitsuba)
केंटारो मित्सुबा केनिची के पापा है। वे देर रात को घर पर आते हैं, इसके लिए उनको निंजा हतोड़ी के कुछ एपिसोड में ही दिखाया गया है। केंटारो मित्सुबा को खाना खाना बहुत ही पसंद है और वे गोल्फ देखना व खेलना भी बहुत ही पसंद करते हैं। केंटारो मित्सुबा निंजा हतोड़ी और शिंजो को भी अपने बच्चों की तरह ही प्यार करते हैं। लेकिन वे कभी-कभी अपने पसंदीदा टेलीविजन कार्यक्रम देखने के लिए एक दूसरे से झगड़ा भी करने लगते हैं।
तइको मित्सुबा (Taeko Mitsuba)
तइको मित्सुबा केनिची की मा है जो निंजा हतोड़ी और शिंजो को भी अपने बच्चों की तरह ही प्यार करती है और वह अमारा को भी बेटे की तरह ही बहुत प्यार करती है क्योंकि उसे पता नहीं है कि अमारा एक निंजा है। तइको मित्सुबा ज्यादातर घरेलू कामों में ही व्यस्त रहती है और वह केनिची की खराब पढ़ाई के लिए उसे हमेशा डांटती भी रहती है।
कोईके सेंसेई (Koike Sensei)
कोईके सेंसेई (Koike Sensei) केनिची, यूमिको और अमारा के स्कूल टीचर है। उनका स्वभाव काफी गुस्सैल है और उन्हें स्कूल की आईको मैडम काफी पसंद है। वे केनिची को हर बार डाँटते रहते है क्योंकि वो हर बार एग्जाम में जीरो मार्क्स लाता रहता है पर इसके अलावा उन्हें अपने स्टूडेंट्स की काफी चिंता भी होती है। कोईके सेंसेई को तितलियाँ पकड़ना और उनका संग्रह करना काफी पसंद है। वे अपनी माँ से काफी डरते है पर उतना ही वे उनसे प्यार भी करते है।
आईको सेंसेई (Aiko Sensei)
आईको सेंसेई (Aiko Sensei) और आईको मैडम भी केनिची, यूमिको और अमारा की स्कूल टीचर है। वे उन्हें म्यूजिक की क्लास पढ़ाती है, उन्हें अक्सर पिआनो बजाते हुवे देखा जाता है। वह दिल की काफी अच्छी है और वे अपने स्टूडेंट्स से भी काफी प्यार करती है। वे दिखने में बहुत सुन्दर है और कोईके सेंसेई उन्हें सेक्रेटली बहुत लाइक करते है।
केक्टो चैन (Cacto chan या Togejirou)
केक्टो चैन (Cacto chan या Togejirou) एक कैक्टस है जिसे निंजा हतोड़ी के किसी दूर के रिस्तेदार वैज्ञानिक अंकल ने उसे भेजा था। उसके अंदर कई तरह की Psychic पावर है जिनकी मदद से वह कई असाधारण काम कर सकता है जैसे चीज़ों को बिना छुवे हिलाना और भविष्यवाणी करना।
जिप्पो (Jippo)
जिप्पो (Jippo) एक बड़े आकर का निंजा कछुआ है जो कि एक इगा निंजा है। उसके माथे पर इगा निंजा स्टार बना है और उसका रंग हरा है। वह हत्तोड़ी का निंजा पार्टनर है।
Ninja Hattori TV show
दोस्तों निंजा हतोड़ी एक बहुत ही पॉपुलर शो है. अगर बात करें कि निंजा हतोड़ी भारत में कौन से टीवी चैनल पर आता है तो दोस्तों निंजा हतोड़ी भारत में प्रत्येक सोमवार-शुक्रवार शाम 5:00 बजे निकलोडियन (Nickelodeon) TV चैनल पर आता है।
Ninja Hattori Movies List
दोस्तों निंजा हतोड़ी एक बहुत ही पॉपुलर शो है। दोस्तों इस शो के कैरेक्टर के ऊपर बहुत सी फिल्में भी बन चुकी है। जिनमें से कुछ नाम नाम है-
- Ninja Hattori Kun + Perman: ESP War
- Ninja Hattori Kun + Perman: Ninja Beast Jippo vs Miracle Egg
- Ninja Hattori: Picture Diary (in Hindi)
- Nin x Nin: Ninja Hattori Kun the Movie
- Ninja Hattori: Hometown (in Hindi)
Ninja Hattori Game
दोस्तों निंजा हतोड़ी एक बहुत ही पॉपुलर शो है, इस पर बहुत प्रकार के गेम भी बन चुके हैं जैसे कि-
- Super Ninja Hattori Game
- Ninja Hattori Fighting Battle
- Sprite Ninja
- Ninja Hattori Night Fighting 3
- Super Ninja Hattori Game World
Ninja Hattori Dog Name
निंजा हतोड़ी के कुत्ते का शिशिमारू (Shishimaru) है। जो निंजा हतोड़ी और उसके भाई के साथ Mitsuba परिवार के साथ रहता है और साथ ही वह एक इगा निंजा डॉग है। वह Kenichi का बहुत ही अच्छा दोस्त है और वह उसकी हर मुसीबत में मदद करता है और वह उसके साथ ही रहता है।
Ninja Hattori Episodes
दोस्तों, निंजा हतोड़ी का पहला एपिसोड जापान के टीवी चैनल असाही (Tv Asahi) पर 28 सितंबर 1981 को प्रकाशित किया गया था और आखिरी एपिसोड 25 दिसंबर 1987 को प्रकाशित हुआ था। अब तक निंजा हतोड़ी के कुल 694 Episodes और 11 Special Episodes आ चुके हैं। कुल मिलाकर 705 एपिसोड अब तक निंजा हतोड़ी के प्रकाशित हुवे हैं। अगर आपको निंजा हत्तोरि के Episodes के नाम जानने है तो आप इस लिंक के माध्यम से जान सकते है। List of Ninja Hattori Episodes
Ninja Hattori Cartoon
निंजा हतोड़ी एक जापानी कार्टून + पॉपुलर एनिमे शो है, जिसे विश्व में कई देशों में दिखाया जाता है। दोस्तों यह Motoo Abiko द्वारा लिखित एक जापानी Manga है, जिसे 1964 और 1988 के बीच दिखाया गया था और यह आज बहुत ही पॉपुलर कार्टून शो बन चुका है। 2013 में हमारे देश भारत में Reliance MediaWorks और बाद में Green Gold Animations के द्वारा इसका Remake भी बनाया गया है।
Amara in Ninja Hattori
अमारा एक कोगा निंजा है, जो हरे रंग के निंजा कपड़े पहनता है। अमारा निंजा हतोड़ी शो का एक विलन है। जो निंजा हतोड़ी और उसके दोस्तों के लिए हमेशा ही मुसीबत पैदा करता रहता है। जो केनिची और यूमिको के स्कूल में पढ़ता है। दोस्तों अमारा हमेशा यूमिको के करीब पहुंचने के लिए केनिची को हमेशा ही किसी न किसी मुसीबत में फंसाता रहता है और जब भी अमारा अपनी निंजा टेकनीक का प्रयोग करता है तो निंजा हतोड़ी केनिची को हमेशा बचा लेता है। दोस्तों अमारा हमेशा ही निंजा हतोड़ी से बेहतर बनने की कोशिश करता है और वह हमेशा ही निंजा हतोड़ी के साथ प्रतिस्पर्धा करता रहता है। हालाँकि वह हतोड़ी से हमेशा ही हार जाता है और बाद में षड़यंत्र करके हतोड़ी को मुसीबत में भी डाल देता है।
Ninja Hattori Last Episode
आपमें से कई लोग यह जानने चाहते होंगे कि हमारे प्यारे शो निंजा हतोड़ी का लास्ट एपिसोड आखिर कोनसा है। इसका जवाब पढ़के-लिखके देने से अच्छा आपको एक फेमस यूट्यूब चैनल की वीडियो को देखकर मिल जायेगा, जिसको मैंने भी काफी जानकारी भरा माना है।
Ninja Hattori के भाई का नाम क्या है? (Ninja Hattori Brother Name)
– निंजा हतोड़ी के भाई का नाम शिंज़ो हतोड़ी है जो लगभग 5 साल का है और निंजा हत्तोरी के साथ ही रहता है।
Ninja Hattori में Cat का क्या नाम है? (Ninja Hattori Cat Name)
– निंजा हतोड़ी में जो बिल्ला (Cat) है, उसका नाम कीयो (Kiyo या Kagechiyo) है जो कि एक कोगा निंजा बिल्ला है। वह अमारा के साथ रहता है और हत्तोडी के ऊपर जासूसी करता है और कभी-कभार वह एक आलीशान जिंदगी जीने के लिए निंजा लाइन छोड़ने की भी सोचता है और अक्सर गलियों में या घरों के ऊपर सोता हुआ पाया जाता है।
दोस्तों, मुझे आशा है कि आपको निंजा हतोड़ी Anime Cartoon पर मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपके कुछ सवाल है तो आप मुझसे नीचे Comment Box में कमेंट करके पूछ सकते है। ऐसे और भी कार्टून्स और एनिमेस के बारे में जानने के लिए बने रहे हमारी वेबसाइट पर और हमारा टेलीग्राम चैनल भी ज्वाइन कर ले ताकि आपको हमारे लेटेस्ट ब्लोग्स हातोहात पढ़ने को मिल सके।
©इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों तथा इंटरनेट से प्राप्त की गई है।