Transfer.sh Easy File Sharing Service: फाइल्स को Command Line के माध्यम से आसानी से शेयर करे।

Transfer.sh Easy File Sharing Service: फाइल्स को Command Line के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन स्टोर करे और अपने लोगों को या काम के लोगों को फ्री में शेयर करे। यह एक बहुत ही अच्छा फाइल होस्टिंग प्लैटफॉर्म है जो आपको डायरेक्ट अपलोड (Direct Upload) और Drag & Drop से अपलोडिंग करने की सुविधा प्रदान करता है, साथ ही साथ आप यहाँ Command Line जैसे cURL तथा Shell Function के माध्यम से भी अपनी फाइल्स, फोटोज, वीडियोस आदि को इस प्लैटफॉर्म पर अपलोड कर सकते है। जो लोग Developers है वे इन Command Lines का इस्तेमाल कर सकते है पर जो आम लोग है और जिनको इतना Technical Knowledge नहीं वे Direct Uploading का भी उपयोग कर सकते है। Transfer.sh पर फाइल्स को कैसे अपलोड करे हम इसकी जानकरी आगे देंगे। इसके और भी फीचर्स है जो हम आपको आगे बताएँगे।

Similarweb.com के अनुसार यहाँ लगभग 0.5 Million का ट्रैफिक हर महीने आता है। इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कई लोगों के द्वारा किया जाता है। यहाँ आप 10 GB साइज तक की फाइल्स को ऑनलाइन अपलोड कर सकते हो और यह फाइल्स लगभग 14 दिनों तक Transfer.sh पर ऑनलाइन उपलब्ध रहती और इसके बाद यह स्वतः ही डिलीट हो जाती है।

Transfer.sh क्या है?

Transfer.sh एक ऑनलाइन Easy File sharing & File Hosting Platform है जहाँ पर आप अपनी फाइल्स को Free में Online Cloud पर स्टोर कर सकते है।

यह वेबसाइट आपको लगभग 10 GB Size तक की File/Files को Online Upload करने की सुविधा प्रदान करती है और लगभग 14 दिनों तक आपकी फाइल को ऑनलाइन स्टोर करके रखती है तथा इसके बाद यह फाइल्स अपने आप ही डिलीट हो जाती है। आपके द्वारा अपलोड की गई फाइल्स का आप Preview भी देख सकते है। यहाँ पर आप Command Line (जैसे: cURL, Shell Function) का उपयोग करके अपनी फाइल्स को अपलोड कर सकते है तथा उन फाइल्स को Encrypt कर सकते है, उनमें पासवर्ड आदि लगाकर उन्हें सेफ कर सकते है।

यहाँ पर आपको Fast Upload और Download Speed मिलती है, जो आपका समय बचाती है, क्योंकि कई बार बड़ी फाइल्स को अपलोड और डाउनलोड करने में काफी समय बर्बाद हो जाता है और आपको कई समय तक अपनी फाइल्स को अपलोड/डाउनलोड के लिए इंतज़ार करना पड़ता है। यहाँ पर फाइल्स को अपलोड करने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई Registration नहीं करना पड़ता।

Transfer.sh आपको कौन-कौनसे Features प्रदान करती है?

1. आप यहाँ पर अपनी फाइल्स को Encrypt कर सकते है।

2. Deletion Token: इसका इस्तेमाल करके आप अपनी फाइल्स को डिलीट कर सकते है। इसके लिए आपको एक Code दिया जाता है जिसका इस्तेमाल आप फाइल की लिंक पर जाकर नीचे दिए डिलीट बटन पर क्लिक करके (Please enter the deletion token पर) फिर वहाँ कोड डाल दे और कन्फर्म पर क्लिक कर दे।

Transfer.sh Deletion token

Paste here:

Transfer.sh Please enter the deletion token

3. यहाँ आप 10 GB साइज की फाइल को अपलोड कर सकते है जो 14 दिनों तक ऑनलाइन रहती है।

4. यहाँ पर जब आप किसी लिंक पर क्लिक करते है तो आप उस लिंक में उपलब्ध फाइल, फोटो, वीडियो आदि की Preview देख सकते है। इससे आपको पता चल जाता है कि जो भी यह फाइल है वह क्या है?

5. यहाँ पर आप अपनी फाइल्स को Command Line cURL और Shell Function के द्वारा अपलोड कर सकते है या आप सीधे-सीधे Drag करके या Click to browse पर क्लिक करके।

Transfer.sh Drag your files here or click to browse

कुछ और फीचर्स:

अगर आपको Command Line cURL और Command Line Shell Function का तरीका पता है तो आप यहाँ पर दिए गए Sample use cases का उपयोग भी कर सकते है।

Transfer.sh Sample use cases

Transfer.sh पर Files कैसे अपलोड करे?

Step 1: सबसे पहले transfer.sh पर जाये। (अगर यह भारत में न खुले तो किसी VPN जैसे VeePN का प्रयोग करे।)

Step 2: अपनी फाइल/फाइल्स को यहाँ अपलोड करने के लिए फाइल/फाइल्स को यहाँ Drag करे या “Click to browse” पर क्लिक करे।

How to Upload File or Files on Transfer.sh

Step 3: जब आपकी फाइल या फाइल्स अपलोड हो जाएगी तो आपको कुछ ऐसी लिंक मिलेगी। इस लिंक को आप अपने दोस्तों या Clients, Business Partner etc. को भेज सकते है। Link Ex: https://transfer.sh/xxyygshhs/myfile.png

Transfer.sh Upload File Files URL

Transfer.sh FAQs: (ट्रांसफर.sh पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

Transfer.sh पर कितने Size की फाइल्स को अपलोड किया जा सकता है?

यहाँ पर लगभग 10 GB साइज तक की फाइल/फाइल्स को अपलोड कर सकते है।

क्या Transfer.sh पर Downloading Speed में कोई फ़र्क़ देखने को मिलता है?

नहीं। बल्कि यहाँ Uploading और Downloading Speed काफी फ़ास्ट है। आपको यह प्लेटफार्म एक Fast डाउनलोडिंग स्पीड प्रदान करता है।

Transfer.sh पर कब तक हमारी फाइल्स ऑनलाइन रहती है?

आपके द्वारा अपलोड की गई फाइल/फाइल्स अधिकतम 14 दिनों तक ऑनलाइन रहती है और इसके बाद वह अपने आप ही डिलीट हो जाती है।

यह प्लैटफॉर्म File Hosting के लिए काफी अच्छा है और आप यहाँ फ्री में अपनी फाइल्स को अपलोड करके लिंक के माध्यम से अपने दोस्तों और Clients को शेयर कर सकते है। यदि आपको इनसे कुछ जानकरी चाहिए तो आप इनसे Contact भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप इनके GitHub पेज पर भी जा सकते है, जिसका लिंक आपको इनकी वेबसाइट के ऊपर ही मिल जायेगा।

धन्यवाद।

Leave a Comment