WorkUpload.com से अपनी Files को ऑनलाइन स्टोर करें और कहीं भी कभी भी शेयर करें।
दोस्तों, अक्सर आपको अपनी Files जैसे की Photos, Videos, PDFs और Documents को अपने दोस्तों या अपने बिजनेस के लिए किसी को सेंड या शेयर करने की जरूरत होती है। ऐसे में आप एक ऐसी Online File sharing service की तलाश में होते हैं जो जल्दी से आपकी फाइलों को ऑनलाइन अपलोड कर दे और आपको तुरंत एक ऐसी लिंक बना के दे, जिसकी मदद से आप तुरंत उस फाइल या उन फाइलों को अपने दोस्तों या बिजनेस के लोगों को भेज सके और वे तुरंत उस फाइल या उन फाइलों को डाउनलोड कर सके और एक्सेस कर सके।
बहुत से लोग इस काम के लिए Google Drive का उपयोग कर लेते हैं पर उसके लिए आपको गूगल में अकाउंट बनाना पड़ता है और फिर गूगल ड्राइव में फाइल अपलोड करनी पड़ती है और फिर हमें लिंक को पब्लिक में शेयर करने हेतू एक्सेस भी देना पड़ता है। इतना समय बहुत से लोगो के पास नहीं होता है। ऐसे ही लोगो के लिए उपलब्ध है Workuplaod.com एक File transfer and storage website।
WorkUpload.com क्या है?
WorkUpload.com एक ऐसा Cloud storage और File Sharing Platform है जहाँ आप अपनी फाइल्स को बड़ी ही आसानी से Online Upload कर सकते है और बड़ी ही आसानी से Free में किसी को भी शेयर कर सकते है वो भी एक Secure तरीके से।
WorkUpload.com पर आपको कौन कौनसी सुविधा मिलती है?
File Upload & File Size: WorkUpload पर आप कई types की files अपलोड कर सकते है जैसे कि Documents, images, videos, और audio files इत्यादि। साथ ही में आप एक ही समय में कई सारी फाइल्स को भी अपलोड कर सकते है। WorkUpload पर बिना अकाउंट बनाये भी याने की Publicly आप लगभग 2 GB की फाइल्स अपलोड कर सकते है। पर जब आप इसका Premium Version खरीदते है तो आप 2 GB से अधिक की फाइल्स को भी अपलोड कर सकते है।
Account: WorkUpload पर अकाउंट बनाकर आप अपनी फाइल्स को Manage कर सकते है। उन्हें Delete कर सकते है। और तो और आप यह भी देख सकते है कि कितने लोगों ने उन फाइल्स को Download किया है। आप अपनी फाइल्स को Folders बनाकर उन्हें उनमें Organise कर सकते है। जैसे की Videos फाइल्स को Video के फोल्डर में और PDFs को PDF Folder में।
File Sharing: WorkUpload पर अपलोड की गई फाइल्स को आप ईमेल के माध्यम से या Direct Link से या अपने Social Media Platforms पर share कर सकते है। E-mail वाले माध्यम पर आप अपना ईमेल एड्रेस डालकर उसके नीचे एक Text Box होता है उसमें अपना Message डालकर अपने Friends या Business Related Logon को शेयर कर सकते है।
Premium Version: WorkUpload का Premium Version लेकर आप अपने अकाउंट में अधिक Features जोड़ सकते है जैसे:
- 500 GB storage
- Manage your files without Ads
- Your files will download faster
- Prioritized support
- Encrypted storage
- Multi redundant file replication
Privacy and Security: Workupload आपकी फाइल्स की Privacy और Security को काफी महत्व देता है। ये Advanced Encryption Techniques का प्रयोग करता है ताकि आपके फाइल्स को सुरक्षित रखा जा सके। आप अपने अपलोड की गई फाइल्स को Password Protect कर सकते हैं और Maxium Downloads तथा Storage Time Limit सेट कर सकते है, और जब यह लिमिट क्रॉस हो जाती है तो आपकी फाइल्स अपने आप ही Delete हो जाती है।
DMCA Policy: Workupload कॉपीराइट और DMCA गाइडलाइंस को फॉलो करता है। अगर आपको लगता है कि कोई फाइल आपके कॉपीराइट का उल्लंघन कर रही है, तो आप DMCA Notice भेजकर अपने कॉपीराइट कंटेंट को हटाने के लिए Request कर सकते हैं।
WorkUpload पर क्या कोई Referral Earning Program है?
WorkUpload पर फिलहाल (2023) में कोई ऐसा Referral Earning Program उपलब्ध नहीं है जिसके माध्यम से आप अपने द्वारा Refer किये लोगों से Earning कर सके।
WorkUpload एक बहुत ही अच्छी Online File Storage वेबसाइट है जो आपको फ्री में अपनी फाइल्स को शेयर करने और अपलोड करने की सुविधा देती है। मुझे आशा है कि आपको WorkUpload के बारे में यह जानकारी पसंद आई होगी।